अबेरन्यूज़ रायपुर । धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत टेकारी में प्रथम सावन सोमवार के अवसर में 'हर घर हरियाली...
अबेरन्यूज़ रायपुर । धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत टेकारी में प्रथम सावन सोमवार के अवसर में 'हर घर हरियाली' अभियान के तहत बैकुंठ धाम परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और क्षेत्रवासियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधारोपण कर अपने गांव शहर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएं विगत वर्षों में कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जिस प्रकार हमें ऑक्सीजन की भारी समस्या का सामना करना पड़ा था जिसको देखते हुए आज हम अपने भविष्य को सुंदर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये एवं अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाएं ताकि आने वाला समय हमारे जीवन का स्वर्णिम समय रहे और गांव का एक स्वच्छ वातावरण रहे।
No comments