अबेरन्यूज़ रायपुर । 25 जुलाई को रायपुर सराफा एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की आभार रैली दोपहर 3:00 बजे बाजे गाजे के साथ सिटी कोतवा...
अबेरन्यूज़ रायपुर । 25 जुलाई को रायपुर सराफा एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की आभार रैली दोपहर 3:00 बजे बाजे गाजे के साथ सिटी कोतवाली स्थित ज्वेलर्स अनौपचंद भंसाली से निकली ।
महावीर स्तूप होते हुए रैली सर्राफा बाजार के प्रत्येक दुकान में विजयी प्रत्याशियों ने जाकर मतदान के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।
आभार रैली में जगह जगह विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ,मिठाइयों के द्वारा मुंह मीठा कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश भंसाली, उपाध्यक्ष सुनील सोनी , हरीश डागा, सचिव दीपचंद कोटडिया ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ,सहसचिव प्रवीण मालू , दिलीप टाटिया के साथ सैकड़ों समर्थक और सराफा सदस्य नाचते गाते चल रहे थे। जगह जगह पर स्वागत हो रहा था, सदर में दिवाली का माहौल बन गया था ।फटाकों की गूंज से सदर गूंजायमान हो रहा था ।
वरिष्ठ सदस्यों से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा था ,खूब काम करने की प्रेरणा मिल रही थी ।रैली सदर बाजार होते हुए हलवाई लाइन, आर एस शुक्ला रोड ,एडवर्ड रोड होते हुए पुनः सदर बाजार से सती बाजा पहुंची ।
पूरे एकता एकता पेनल की जीत पर सभी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे रैली में विशेष रुप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैलाश खेमानी, अमर गिदवानी ,राकेश गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल वासु मखीजा, टी श्रीनिवास रेड्डी ,शंकर बजाज, पृथ्वी छाबड़ा ,जयराम भाई सर्राफा से सुशील टाटिया प्रकाश झाबक नरेंद्र दुग्गड़,नवरत्न गोलछा, ज्ञान चंद मालू ,दिनेश तातेड़, महावीर मालू अभय भंसाली ,नीलेश सेठ ,चंद्र प्रकाश गोलछा, कमल भंसाली, अशोक सोनी ,ओम प्रकाश सोनी ,श्रेणिक भंसाली राजेश कानूगा, संजय कानूगा ,अमर बरलोटा ,अनिल दुग्गड़, कालू गोलछा,शिवराज बैद , तरुण कोचर ,भरत जैन ,रवि वासवानी आदि अनेक लोग शामिल हुए ।
कल रात्रि विजयश्री प्राप्त करने के बाद आज सर्वप्रथम नई टीम ने दोपहर 1:30 बजे चेंबर कार्यालय जाकर छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी , चेयरमैंन मनमोहन अग्रवाल ,विक्रम सिंह देव , कैलाश खेमानी, देवेंदर सिंह एवं युवा चेंबर के निलेश मूंदड़ा , अध्यक्ष मनोज भाई एवं पूरी टीम से मुलाकात की, आशीर्वाद मांगा।
चेंबर ने विजई प्रत्याशियों का खूब उत्साह के साथ स्वागत किया ,शाल ओढाकर अभिनंदन किया । मुंह मीठा कराया गया, शुभकामनाएं दी।
वहां से सभी प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष रायपुर सराफा हरक मालू जी के दुकान जाकर उनसे मुलाकात की और सहयोग मांगा ।
सदर का माहौल महोत्सव जैसा हो गया था। कल से नई टीम अपना कार्यभार संभाल लेगी। उपरोक्त सूचना नरेंद्र दुग्गड़ एवं लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
No comments