Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

14 करोड़ का लोन घोटाले में अनेक रसूखदार शामिल पुलिस जुटी जांच में

अबेरन्यूज़ । बेमेतरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थानीय शाखा में 14 करोड़ 56 लाख रुपए का बैंक लोन घोटाले के मामले में 180 लोगों के दस्तावेज ...




अबेरन्यूज़ । बेमेतरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थानीय शाखा में 14 करोड़ 56 लाख रुपए का बैंक लोन घोटाले के मामले में 180 लोगों के दस्तावेज के आधार पर पुलिस को शाखा प्रबंधक रज्जू पाटन वार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने  समन्धित दस्तावेज सौंपे  गए हैं पुलिस के द्वारा  शुरुआती दौर में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  कर शेष अन्य लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है
   बैंक सूत्रों के अनुसार पुलिस को सौपे गए 180 लोगों के सूची में बेमेतरा शहर के अनेक नामी-गिरामी व रसूखदार लोगों के नाम बताए गए हैं पुलिस इस मामले को लेकर तह तक साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है अब देखना है कि बैंक के द्वारा सौपे गए गए घोटालेबाज के नाम पर क्या कार्यवाही हो रही है हालांकि बेमेतरा कोतवाली में धारा 429, 409, 120 बी एवं 34 के तहत आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है बैंक लोन घोटाले मैं अभी सभी आरोपियों को पुलिस फरार बता रही है 
      बेमेतरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक रज्जू पाटन वार के अनुसार ज्यादातर लोन कृषि से संबंधित बताए गए हैं सोमवार को बैंक लोन घोटाले की जांच हेतु बेमेतरा कोतवाली के  पुलिस टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई जिसमें लोन घोटाले के संबंध में जानकारी ली गई है  बैंक के द्वारा पुलिस को सौंपे गए 180 लोगों की सूची में नाम एवं बैंक अकाउंट नंबर भी बताया गया है फिलहाल घोटालेबाज के बैंक अकाउंट सीज कर दी गई है ज्ञातव्य हो कि पुलिस के द्वारा बैंक लोन घोटाले के मास्टरमाइंड तत्कालिक बैंक मैनेजर विनित दास रायपुर सहित कमलेश सिन्हा बेमेतरा, सोहन वर्मा ग्राम केवांछि , नागेश वर्मा और टीकाराम माथुर बीरमपुर दाढ़ी के विरुद्ध एफ आई आर किया गया है घोटाले का मामला उजागर होने के बाद से शामिल अनेक रसूखदार लोग बचने के जुगाड़ में लगे हुए हैं दरअसल में यह मामला भारी गड़बड़ी के साथ स्थानीय ओवरसीज बैंक में पदस्थ रहे तत्कालीन बैंक मैनेजर के द्वारा किया गया इस बैंक लोन घोटाले में अधिकांश दस्तावेज फर्जी लगाकर रकम निकाली गई सूक्ष्म रुप से इस मामले में जांच पड़ताल होने पर नगर के अनेक नामी-गिरामी व रसूखदार लोगों के नाम उजागर हो सकता है फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है मास्टरमाइंड तत्कालीन मैनेजर के सहित चार अन्य लोगों को पुलिस के द्वारा  फरार बताया गया है।

No comments