Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ग्रामीणों और पुलिस ने पकड़ी नशामुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे के रिश्तेदार के घर से 30 लीटर महुआ शराब पकड़ी

abernews रायपुर। ग्राम दोंदेकला थाना विधानसभा में कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों को समझाईश दी...




abernews रायपुर। ग्राम दोंदेकला थाना विधानसभा में कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों को समझाईश दी गयी थी उसके बावजूद भाजपा नशामुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे के सगे चाचा रामनाथ मनहरे की दूसरी पत्नी मधु गिरी मनहरे जो कि दोंदेकला ग्राम में निवास करती है और अवैध महुआ शराब बेचने का काम और अन्य अवैध कामों में संलिप्त रहती है को बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शराब ना बेचने और सभी प्रकार के अवैध कार्यों को ना करने की समझाईश दी गयी। रविवार को ग्रामीणों को उक्त महिला के मकान में फिर से अवैध महुआ शराब की बिक्री की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देकर उसके मकान में जाने पर उक्त महिला के मकान में 40 लीटर के आसपास अवैध महुआ शराब पाई और उक्त महिला फरार हो गयी और मौके पर उक्त महिला की एक बीस वर्षीय युवती दीना भरतद्वाज शराब बेचते हुए पायी गयी जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।  उस जगह से किसको कितना उधारी व नगद शराब विक्रय किया जाता था उसका लेखा जोखा की डायरी भी पकड़ाई और जिस पॉलिथीन में पैक करके दिया जाता था लगभग 3 किलो पॉलीथिन भी वहां से पुलिस द्वारा जब्त की गई है। ज्ञात हो कि 5 दिवस पहले ही नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे ने क्षेत्रीय विधायक अनीता शर्मा के ऊपर शराब बेचने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था जो कि बिल्कुल उल्टा निकला। अभी सच सभी के सामने आ गया की कौन शराब का धंधा अवैध करवाता है। ज्ञात हो विधायक शर्मा ने अपने बयान में पहले ही कहा था की जिनकी रोजी-रोटी ही शराब कोचियों से चलती है वह दूसरों पर क्या आरोप लगाएंगे। पहले अपने घर और परिवार को सुधारने उसके बाद वह बात करें यह वक्तव्य विधायक शर्मा ने पहले ही दिया था जो आज सच साबित हुआ।

No comments