अबेरन्यूज़ रायपुर। आज शुक्रवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर के 1 लाख घरों में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया व भाजपा विक्रय केंद्र से 5000 झंडे...
अबेरन्यूज़ रायपुर। आज शुक्रवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर के 1 लाख घरों में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया व भाजपा विक्रय केंद्र से 5000 झंडे प्राप्त किए।
इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों से संपर्क कर देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगा ध्वज को अपने घरों में फहराने हेतु संपर्क कर रही है और समाज के सभी वर्गों से इस अभियान के लिए उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी मानसिक पिछड़ेपन के दौर से गुजर रही है। वह यह नहीं समझ पा रही है कि राज्यपाल एक संवैधानिक प्रमुख होता है जिसे ज्ञापन दिया जाता है उसका घेराव नहीं किया जाता। वास्तव में कांग्रेसी समस्या का समाधान नहीं चाहती है उसका राजनीतिकरण चाहती है।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा भाजपा एक राजनीतिक ही नही सांस्कृतिक विचारों वाली पार्टी है । आज देश के प्रधानमंत्री ने आव्हान किया है कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव प्रत्येक मोहल्ले में मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रत्येक घर का बच्चा तिरंगा फहराएग और आजादी के इस महाअभियान में अपने आप को सगर्व शामिल करेगा। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रति वर्ष की भांति 14 अगस्त को भारतमाता चौक में माँ भारती की महाआरती करेंगे। कांग्रेस के विरोध में उन्होंने कहा कि रघुपति राघव राजा राम, सब को सन्मति दे भगवान ।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिला स्तर पर व विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जिसमें रायपुर जिला प्रभारी नंदकुमार साहू, ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर को बनाया गया, साथ ही उत्तर विधानसभा में प्रमोद कुमार साहू को प्रभारी सुनील चौधरी राजीव मिश्रा को सह प्रभारी, पश्चिम विधानसभा में बजरंग खंडेलवाल को प्रभारी नवीन शर्मा को सह प्रभारी, ग्रामीण विधानसभा में श्यामा चक्रवर्ती को प्रभारी खेम कुमार सेन, रामेश्वर पटेल को सह प्रभारी ,दक्षिण विधानसभा में सुभाष तिवारी को प्रभारी मुरली शर्मा मृत्युंजय दुबे को सह प्रभारी बनाया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों व्यवसायिक संगठनों , आवासीय संगठनो , विभिन्न खेल संघों ,क्लबो , मुहल्ला समितियों से संपर्क व समन्वय स्थापित करने के लिए सुभाष तिवारी , ललित जैयसिंग , बजरंग खंडेलवाल , आशु चंद्रवंशी , प्रमोद साहू , सूर्यकांत राठौर ,जितेंद्र धुरंधर श्यामा चक्रवर्ती की समिति बनाई गई है ।
No comments