राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया थे मुख्य अतिथि बेमेतरा / नवागढ़। नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर कुमार राजपूत को औषधीय फसलों की...
बेमेतरा / नवागढ़। नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर कुमार राजपूत को औषधीय फसलों की व्यवसायिक खेती जैविक पद्धति से करने के लिए भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के तत्वावधान में पिंजरापोल गौ शाला के सुरभि भवन टोंक रोड जयपुर में लालचंद कटारिया पशुपालन और कृषि मंत्री राजस्थान सरकार, दिनेश गिरी महाराज प्रदेश अध्यक्ष गौ सेवा समिति राजस्थान,राष्ट्रीय संत श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ महाराज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने जैविक किसान अवार्ड 2022 से सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि भागोलिंक दृष्टिकोण के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य देश के तीसरे सबसे बडा वन संपदाओ से भरा हुआ प्रदेश है। यहां के जंगलों में अनेक प्रकार के जीवनोंपयोगी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य को हर्बल स्टेट का दर्जा प्राप्त है। परंतु औषधीय गुणों से भरपूर इन पौधों की पत्तियां,तना, जड़,फल,फूल का अत्यधिक उपयोग करने के कारण से जंगलों से जड़ी बूटियां विलुप्त होते जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए व्यवसायिक खेती करने की आवश्यकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जहां खेतों को जहर मुक्त बनाने के लिए गाय का गोबर और गोमूत्र खरीदी शुरू किया गया है। इन्ही गोबर और गोमूत्र से औषधीय पौधों की व्यवसायिक खेती किशोर कुमार राजपूत के द्वारा किया जा रहा है। और राष्टीय अंतर्राष्ट्रीय हर्बल बाजार में अच्छे दाम में बेच रहे हैं। साथ ही साथ अन्य किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ औषधीय फसलों की व्यवसायिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह में जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण, अनुसंधान, व्यवसाय एवं प्रायोगिक शिक्षा से संबंधित दशकों का अनुभव रखने वाले सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य सलाहकार डॉ. सुधांशु, अंतरराष्ट्रीय उन्नत कृषि कौशल विकास संस्थान की निदेशक डॉ.रोहांगीज़ हयाती दहिया, अभिलाषी विश्वविद्यालय के एसो.प्रो. एवं निदेशक अनुसंधान डॉ. अजय कुमार गौतम तथा कृषि विशेषज्ञ अमोल खंदारे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्र हुआ। साथ ही रेगिस्तानी पौधे को पूरे जीवन काल में 1 लीटर पानी से पनपाने की तकनीक विकसित करने वाले नवाचारी किसान वैज्ञानिक व पद्मश्री से अलंकृत सुंडाराम वर्मा ने नवाचारी किसानों का मार्गदर्शन किया। वहीं,जैविक कृषि पर आधारित सब्जियों में प्रति पौधे से प्राप्त उत्पादन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर देश का नाम रोशन करने वाले पदमश्री जगदीश प्रसाद पारीक का विशेष सत्र हुआ।
इस अवसर पर नेशनल मेडिशनल प्लांटस बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्थन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, पदमश्री हुकमचंद पाटीदार, प्राकृतिक खेती शोध संस्थान के संस्थापक ताराचंद बेल जी, वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉक्टर महेंद्र मधुप, जय श्रीवास्तव, राहुल दीक्षित, हृदयेश शर्मा, उत्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
किशोर कुमार राजपूत ने आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल गुप्ता,मोनिका गुप्ता,संगीता गौड़ के साथ सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments