aber news बेमेतरा । आज शनिवार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार के उपलक्ष्य में शासकीय उत्तर बुनियादी सीबीएसई शाला में पोला सजाओ प्रतियोगिता का आ...
aber news बेमेतरा । आज शनिवार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार के उपलक्ष्य में शासकीय उत्तर बुनियादी सीबीएसई शाला में पोला सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह से सुंदर पोला सजाए। इस प्रतियोगिता में छठवीं, सातवी और आठवी के सभी स्टूडेंट्स भाग लिए। लड़कों ने पोला पर निबंध लेखन में अपने कौशल का प्रदर्शन किए। पोला सजाओ प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी रहे कक्षा छठवीं से कुमारी केशर राजपूत, सातवीं से कुमारी लेखिका तिवारी और आठवी से योगिता साहू। द्वितीय स्थान में कक्षा छठवीं से प्रिया यदु, सातवी से कुमारी शुभ्रा चौबे और आठवी से कुमारी कुसुम राजपूत रहें। तृतीय स्थान में क्रमश: कुमारी निशा वर्मा, मोक्ष साहू, अंजली साहू रहें। सभी बच्चों को प्रभारी प्रधान पाठक मनोज निषाद जी ने प्राइज वितरित किये। बच्चों के उत्साहवर्धन में शिक्षक श्री संतोष वैष्णव, अरविंद आनंद एवं अंकिता पांडेय प्रमुख रूप से रहे।
No comments