aber news रायपुर / खरोरा। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज आजादी की गौरव यात्रा के तहत खरोरा के करिया दामा चौक में राजीव गांधी जी की म...
aber news रायपुर / खरोरा। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज आजादी की गौरव यात्रा के तहत खरोरा के करिया दामा चौक में राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की गई।
यह आजादी की गौरव यात्रा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत खरोरा, केसला, बुडेरा, इल्दा,फरहदा, बुडगहन में निकली जिसमे ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जनों के द्वारा श्री फल देकर भव्य स्वागत किया इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा आज़ादी की गौरव यात्रा में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाठ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश के लिए उनके योगदान को को जन-जन तक पहुंचाएंगे आजादी में शहीद हुए वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता ये सदैव अमर रहेंगे।
इस अवसर में पंचायतों के प्रमुख मंदिर में पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया और गांव वरिष्ठ बुजुर्गों को शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया। इस अवसर में भारी संख्या में कार्य कर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आजादी की गौरव यात्रा ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।
No comments