बेमेतरा । 19 से 26 अगस्त तक चल रहे कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में श्री शिव महापुराण कथा में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा से...
बेमेतरा । 19 से 26 अगस्त तक चल रहे कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में श्री शिव महापुराण कथा में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ बेमेतरा के अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा प्रवाचिका बाल साध्वी मानस पुत्री पूज्य दीदी पुष्पांजलि जी का व्यासपीठ में भव्य माल्यर्पण से स्वागत करते हुए,बापूजी का श्री चित्र स्मृति चिन्ह भेंट किया। एवं आपके श्री मुख से श्री शिव कथा में पधारे भक्तजनों तथा जनमानस में 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने के आह्वान हेतु प्रार्थना किया गया। पूज्य दीदी पुष्पाजंलि जी ने स्वागत,व स्मृति चिन्ह, और युवा सेवा संघ के प्रार्थना देखकर अत्यंत प्रसन्न होते हुए बताया। भारतीय संस्कृति में तो माता-पिता को देव कहाँ गया है, मातृदेवों भव, पितृदेवों भव देवों में भी प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश भी माता-पिता का पूजन और परिक्रमा करके ही प्रथम पूज्य हो गये। मैं व्यासपीठ से आवाह्न करती हूं वेलेंटाइन डे के स्थान में हम सब युवक-युवतियों के साथ माता-पिता का पूजन दिवस मनायें। जिसमें सोनू साहू, नितिन साहू,मनोज साहू,प्रदीप साहू,मनोज श्रीवास, तोपेश्वर साहू, उपस्थित रहें।
No comments