Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं मीडिया कर्मियों का भी हुआ सम्मान रायपुर। 1 अगस्त सोमवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित होटल स्वागतम...


पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं मीडिया कर्मियों का भी हुआ सम्मान

रायपुर। 1 अगस्त सोमवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित होटल स्वागतम में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम,प्रदेश सलाहकार लक्ष्मी नारायण सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे डोंगरगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल सहित अन्य उपस्थित हुए। 
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तत्पश्चात छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा अतिथियों व कोरोना योद्धाओं का पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
      स्वागत के पश्चात  संबोधन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, एडिश्नल एस पी नेहा पांडे, एस डी ओ पी कृष्ण कुमार पटेल, पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम,पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल सहित अन्य अतिथियों ने यूनियन की ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों का हौसला बढ़ता है और भी बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य करने का जस्बा पैदा होता है। वर्ष 2019 में पूरे देश में कोरोना जैसी भयानक महामारी ने देश नहीं बल्कि दुनिया को एक सबक सिखाया इस महामारी ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया था जहां एक तरफ लोग आक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी से मौत के मुंह में समा रहे थे वहीं दूसरी तरफ अपनों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके अपने ही कतरा रहे थे ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में लगे हुए थे कोई आक्सीजन पहुंचा रहा था तो कोई चिकित्सा सुविधा देकर उनकी जान बचा रहा था। 
    आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, नगर पालिका,वन विभाग, मीडियाकर्मी सहित अन्य विभागों व व्यक्तियों ने वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में अपना अहम योगदान दिया ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान आज छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ के द्वारा किया गया। इन कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र,शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मोरिस जार्ज एवं आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष देवेंद्र गोरले के द्वारा किया गया ।

No comments