aber news रायपुर। बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विकास उपाध्याय जी के निर्देशन में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कू...
aber news रायपुर। बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विकास उपाध्याय जी के निर्देशन में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में बेटी सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 6 सितंबर को 10:00 बजे डिफोडिल्स स्कूल कोटा के 8वी से 12वी में पढ़ने वाली 253 छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हर्षा साहू ने प्रशिक्षण दिया एक दिवस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद प्रकाश जगत जी ने बताया के हमारे विधायक विकास उपाध्याय जी बेटियो की सुरक्षा विषय को लेकर बहुत सजग है इसलिए तो उन्होंने हमारे विधानसभा के सभी सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूल में हर्षा साहू के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण देने को कहा स्कूल की प्रिंसिपल मैम आशा विग mam ने इस प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारी छात्राओं के लिये फायदेमंद रहा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाना चाइए ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर, स्टाफ और हर्षा कराते 🥋अकादमी से ऋतु भोई , प्रतिमा कुमार, व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments