abernews रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के एनसीसी कैटेड्स के द्वारा 29 सितंबर 2022 को पुनीत सागर अभियान चलाया। कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों...
abernews रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के एनसीसी कैटेड्स के द्वारा 29 सितंबर 2022 को पुनीत सागर अभियान चलाया। कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों ने आरंग के गुल्लु गांव के घाट की सफाई की। अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के बाहर स्वच्छता जागरूकता के लिए कैडेटों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद तालाब घाट पर सफाई की गई। तालाबों की स्वच्छता के लिए शपथ ली गई। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर मे लौटते समय मार्ग में कैडेटों ने नगरवासियों को विभिन्न नारों के माध्यम से तालाबों की स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कैडेटों को तालाबों का महत्व बाताया। इस कार्यक्रम में 27 छ.ग. बटालियन के पीआई स्टाफ हवलदार गुरलाल सिंग भी उपस्थित रहे। अंत में एनसीसी अधिकारी लेफिटनेट ताराचंन्द्र निर्मालकर ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर उप कुलाधिपति डाॅ. के.पी. यादव के द्वारा खुशी जाहीर की गई।
No comments