रायपुर। सेवक राम साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 28.08.22 की रात्रि करीबन 10.20 बजे भाठागांव स्थित अंग्रेजी ...
रायपुर। सेवक राम साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 28.08.22 की रात्रि करीबन 10.20 बजे भाठागांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पास गाड़ी को रोककर खड़ा था, तभी भाठागांव निवासी राहुल यादव अपने एक्टिवा वाहन से प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी के जेब से मोबाईल फोन चोरी कर भाग गया। जिस पर आरोपी राहुल यादव के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 415/22 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राहुल यादव के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की विवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती लगभग 18,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एन एफ 2258 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
No comments