धरसींवा । धरसींवा विधानसभा के प्रत्येक गाँव में लोगों के प्रति आपसी भाई चारा स्थापित करने, सशक्त भारत का निर्माण करने, देश को समृद्ध और शक्त...
धरसींवा । धरसींवा विधानसभा के प्रत्येक गाँव में लोगों के प्रति आपसी भाई चारा स्थापित करने, सशक्त भारत का निर्माण करने, देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने हेतु कन्याकुमारी से कश्मीर तक पुरे देशवाशियो के सहयोग से आने वाले समय के लिए एकजुटता और भाई चारा स्थापित करने का निर्णय के उद्देश्य से भारत जोड़ो पदयात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में धरसींवा टेकारी से मांढर कॉलोनी तक पदयात्रा किया गया।
जिसमें डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, दुर्गेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा, मंजू वर्मा अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा, हरिशंकर निषाद जिला पंचायत सदस्य, मनहरण वर्मा जिलाध्यक्ष सेवा दल, रोशन पूरी गोस्वामी, तुका साहू, अंकित वर्मा, बुधुराम धीवर, राजेश शर्मा, अरुण लहरी, जैन साहू, रवि लहरी, भावेश बघेल, दशमत ध्रुव, लक्ष्मी साहू, नीरजा बंजारे, पंकज नायक, निराज खान, गबर साहू, घनाराम वर्मा, बंटी चौहान, भीखु वर्मा, लीलाम्बर वर्मा, छगन साहू, हरिशंकर वर्मा, आनंद वर्मा, विनोद कोसले आदि कांग्रेस परिवार सम्मिलित हुए।
No comments