Raipur . ग्राम सिलतरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में 04/09/2022 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे लगभग 120 से अधिक 0 से 17 स...
Raipur . ग्राम सिलतरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में 04/09/2022 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे लगभग 120 से अधिक 0 से 17 साल तक के बच्चों का परीक्षण और इलाज किया गया तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
जिस हेतु एकता हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु पारख एवं डॉ.मितेश चावड़ा तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पांडे के द्वारा जांच की गई।सहयोगी टीम शाह नवाज खान,राजेश वर्मा,डॉ.अभिनेष स्वामी,रीना पांडे,द्वारिक साहू,एवं अश्वनी निषाद उपस्थिति में संपन्न हुवा।
उक्त निःशुल्क शिविर के आयोजन में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा एवम सरपंच ग्राम पंचायत सिलतरा राम कुमार वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
No comments