जॉजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे किड्स स्टूडेंट्स ने आज नवरात्रि के पर्व में मनाया जाने वाला गरबा सेलिब्रेशन को यूनि...
जॉजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे किड्स स्टूडेंट्स ने आज नवरात्रि के पर्व में मनाया जाने वाला गरबा सेलिब्रेशन को यूनिसेफ की जिला समन्वयक दिव्या राजपूत के मुख्य आतिथ्य में सेलिब्रेट किया इस अवसर पर यूनिसेफ की जिला समन्वयक दिव्या राजपूत ने गरबा सेलिब्रेशन पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त में नन्हे-मुन्हे किड्स स्टूडेंट्स को गरबा सेलिब्रेशन के महत्व को बतलाया स्कूल की प्रभारी शिक्षिका कामिनी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नन्हे-मुन्हे बच्चों को गरबा थीम्स गाने में डॉस करवाकर डांडिया खिलाया गया इस अवसर पर किड्स स्कूल की प्रभारी शिक्षिका कामिनी सिंह, उमिता सिंह, मंजू मैम एवं नन्हे-मुन्हे बच्चों मे दक्ष, हिंयाशी, प्रज्ञान, निधि,मयंक, प्राथ्वी, सक्षम,समृद्ध,योग्य, यशवीन, यक्ष ने आपसमें एक दुसरे के साथ डांडिया खेलकर गाने में डांस कर नवरात्रि पर्व विशेष गरबा सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट किए उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
No comments