रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने आज योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष डॉ. सुर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने आज योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने प्रदेश में संचालित संस्कृत विद्यालयों में योग के पाठ्यक्रम और आयुर्वेद विषय के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। साथ ही योग आयोग के अध्यक्ष को कक्षा 6वीं से 8वीं तक व्यवसायिक की पुस्तकें, कक्षा 9वीं से 12वीं तक योगदर्शन और कक्षा 9वीं से 12वीं तक आयुर्वेद की पुस्तकें भेंट कर पुस्तक से संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। योग आयोग के अध्यक्ष द्वारा संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष को योग पथ प्रदर्शिका एवं वार्षिक प्रतिवेदन की प्रतियां भेंट की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू और योग आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments