गिरौदपुरी धाम पदयात्रा में शामिल हुई धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा........ रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपु...
रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रही पदयात्रा मे आज तीसरे दिन धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह माठ से इस पदयात्रा में शामिल हुई और बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश सदैव अमर हैं उनके विचारों में आज हम सब चल रहे हैं इस पदयात्रा के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश मनखे मनखे एक समान नशा मुक्ति हो सर्व समाज के उद्देश्य से चल रहे हैं और निश्चित ही इस पद यात्रा के माध्यम से हम समाज को एक नया संदेश दे रहे हैं और समाज में एक स्वस्थ वातावरण बनेगा।
No comments