रायपुर। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आज जांजगीर-चांपा जिले के हरदी स्थित गुरूकुल ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आज जांजगीर-चांपा जिले के हरदी स्थित गुरूकुल संस्कृत विद्यालय में कालीदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ। कालीदास जयंती पर कालीदास की कृतियों के साथ संस्कृत की अतिवृद्धि पर कालीदास के योगदान का स्मरण किया गया। कालीदास की संक्षिप्त जीवनी के साथ संस्कृत विद्यालय की संचालन पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की सफलता पर भव्य नाटक लीला कार्यक्रम मंचन के लिए नववर्षिय बाल समाज नाटक मण्डली मल्दा द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 10 वर्षों से नवंबर माह में धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रेरणापथ कार्यक्रम के साथ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय हरदी द्वारा आयोजन कराया जा रहा है। इस बार सम्पूर्ण ग्राम के सहयोग से 5 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ एवं भव्य लीला नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन सहित संस्कृति विद्या मण्डलम के सहायक संचालक श्री लक्ष्मण साहू, श्री ललित शर्मा भी उपस्थित थे।
No comments