रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को गोधन न्याय योजना सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही वे सूरजपु...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को गोधन न्याय योजना सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही वे सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित है। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् दोपहर 12.05 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 12.25 बजे राजधानी रायपुर के जी.ई. रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर के 63वां वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर 1.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.35 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड ग्राम बतरा, विकासखण्ड भैयाथान जिला सूरजपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां ग्राम बतरा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् 3.15 बजे बतरा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 4.35 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल रात्रि 8.40 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से प्रस्थान कर होटल बेबीलॉन केपिटल पहुंचेंगे और वहां 9 बजे न्यूज 24 का कार्यक्रम ‘मंथन छत्तीसगढ़’ में भाग लेंगे।
No comments