राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस ने डोंगरगांव और सोमनी थाना क्षेत्र में चार शराब तस्करों के पास से 20 लाख की 180 पेटी अ...
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस ने डोंगरगांव और सोमनी थाना क्षेत्र में चार शराब तस्करों के पास से 20 लाख की 180 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, डीएसपी नेहा वर्मा और सीएसपी अमित पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का राजफाश किया। एएसपी पटले ने बताया कि सोमनी थाना क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल नाका के पास घेराबंदी कर दो आरोपितों के कब्जे से मालवाहक एमएच 49 एटी 9818 में 100 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये है। उसे जब्त किया है।
No comments