जगदलपुर। नक्सलवाद की छवि को तोड़ने देशभर के 25 से अधिक यूट्यूबर, ब्लागर व इंफ्लूएंसर बस्तर में जुटे है। सभी अगले चार दिनों तक बस्तर के गांव...
जगदलपुर। नक्सलवाद की छवि को तोड़ने देशभर के 25 से अधिक यूट्यूबर, ब्लागर व इंफ्लूएंसर बस्तर में जुटे है। सभी अगले चार दिनों तक बस्तर के गांवों में होम स्टे में रुककर यहां की आदिवासी संस्कृति, कला, बस्तर के बाजार, पर्यटक स्थलों को देखेंगे और अपने यूट्यूब चैनल व ब्लाग के जरिए बस्तर की विशेषताओं को बताएंगे।
No comments