रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विधि महाविद्यालय ह...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विधि महाविद्यालय है, जहां कानून की पढ़ाई होती है। यहां से पढ़कर निकले हजारों छात्र प्रदेश और देश के अलग न्यायालयों में कार्य कर संविधान और कानून की पैरवी कर रहे हैं। अत्यंत गौरव की बात है कि यहां से पढ़कर निकले छात्रों में 30 से ज्यादा जज बन चुके हैं। यहां तक कि हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश भी बन चुके हैं। बहुत सारे सरकारी वकील भी हैं। इसके अलावा यहां से पढ़ने वाले छात्र विधायक और मंत्री भी बने है। यह जानकारी देते हुए कालेज की प्राध्यापक डा. प्रीति सतपथी ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद यहां पर छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलती है। यहां के छात्र हर साल मेरिट लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर गोल्ड मेडल हासिल करते हैं।
No comments