रायपुर । कांग्रेस ने केंद्रीय संगठन से आठ नेताओं को रायपुर महाधिवेशन की तैयारियों में समन्वय का जिम्मा सौंपा है। ये सभी नेता सचिव और स...
रायपुर । कांग्रेस ने केंद्रीय संगठन से आठ नेताओं को रायपुर महाधिवेशन की तैयारियों में समन्वय का जिम्मा सौंपा है। ये सभी नेता सचिव और संयुक्त सचिव हैं। इनको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से समन्वय करने की जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है, ये नेता एक-दो दिन में रायपुर पहुंच जाएंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल की अगुवाई में आयोजन समिति दो बार रायपुर आकर तैयारियों की समीक्षा कर चुकी है। इस बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं वाली स्वागत समिति की बैठक लेकर जिम्मेदारियां बांट चुकी हैं। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नया आदेश जारी कर आठ नेताओं को नियुक्त किया है। इसमें पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार गोकुल बुटेल जैसे नाम शामिल हैं। कांग्रेस का यह महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होना है।
No comments