नई दिल्ली । हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ...
नई दिल्ली । हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विदेशी साजिश बताते हुए बिना नाम लिए पोस्ट में भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी का सपोर्ट किया है। शेयर मार्केट में भारतीय कंपनी की गिरती हालत को देखते हुए वीरू ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "गोरों से भारत के तरक्की बर्दास्त नहीं होती। जो भारत में हीटजॉब हुआ है, ऐसा लगता है कि उसकी प्लानिंग की गई है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत होकर ऊभरेगा।" सहवाग का ये ट्वीट काफी वायरल है और खबर लिखे जाने तक करीब 4 हजार बार रीट्वीट हो चुका है। इस ट्वीट पर चंद लोगों ने सहवाग की तारीफ की और चंद ने उन्हें ट्रोल भी किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग को अडानी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दे डाली। लोगों ने कहा कि अब इन गोरों को जवाब देने का टाइम आ गया है। अडानी के शेयर खरीदकर इन्हें जवाब दीजिए।
No comments