Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे पुलवामा मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद

   श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कश्मीरी पंड...

 

 श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने हथियारों से लैस दो आतंकवादियों के मस्जिद में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ दो स्थानीय आतंकवादियों के एक मस्जिद में छिपे होने के कारण सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरता. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे.’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान को जांघ में गोली लग गई, जिससे उसकी एक मुख्य धमनी को नुकसान पहुंचा. अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी जान चली गई. अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक के तौर पर हुई है, जो मस्जिद परिसर में मारा गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान पुलवामा के पास तराल के निवासी एजाज अहमद भट के तौर पर हुई जो खिड़की से कूदकर मस्जिद के पास एक मकान में छिप गया था. उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी तंत्र की मदद से उसका पता लगाया गया और सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया और फिर ढेर कर दिया. बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी. राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने ट्वीट किया था, ‘‘ पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है. वह पहले एचएम (हिजबुल मुजाहिद्दीन) के लिए काम करता था, इन दिनों वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था. संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया.’’

No comments