Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

उत्पादन के अनुपात में वर्मी खाद का अनिवार्य रूप से उठाव करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

  गोधन न्याय योजना की बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों व छात्रावासों में सब्जियों की बिक्री सुनिश्चित करने के दिए निर्देश धमतरी। गोधन न्याय योजना...

 

गोधन न्याय योजना की बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों व छात्रावासों में सब्जियों की बिक्री सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
धमतरी। गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी, खाद निर्माण और उसके विक्रय की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की आज सुबह बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खरीदे गए गोबर से तैयार की गई वर्मी खाद का अनिवार्य रूप से उठाव कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह बहुगतिविधि वाले गौठानों में उत्पादित सब्जियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावासों में प्रदाय करने खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही इसके लिए ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव कराने के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया।  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अभी भी कतिपय गौठानों में समुचित मात्रा में गोबर की खरीदी नहीं हो पा रही है, इसके लिए जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गम्भीरता से मात्रा में इजाफा करने के निर्देश दिए। साथ ही कम पशु संख्या वाले ऐसे गौठान, जहां खरीदी की मात्रा अत्यल्प है, वहां ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने व गोबर विक्रय के लिए प्रेरित करने उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देशित किया। स्वावलम्बी गौठानों के बारे में कलेक्टर ने कहा कि एक बार स्वावलम्बी गौठान घोषित होने के उपरांत उन्हें सतत् स्थायी ही बनाए रखें। जिन स्वीकृत गौठानों में स्थल के अतिक्रमण अथवा अन्य कारणों से अब तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका अथवा उनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, इस पर कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित गौठानों को निरस्त करने के बजाय वहां स्थल चयन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करें। गौठान समूहों के लंबित भुगतान के संबंध में पोर्टल और नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक के आंकड़ों में अंतर होने पर परस्पर समन्वय के साथ आंकड़ा सही करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मल्टी एक्टिविटी के तहत गौठानों में उत्पादित सब्जी का विक्रय नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावासों में करने के लिए कहा। इसके लिए पंचायतों से भी प्रस्ताव करने के लिए सभी जनपद सी.ई.ओ. को कलेक्टर ने निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी गौठानों में खाद निर्माण की कन्वर्जन दर 30 प्रतिशत तक लाने हेतु भरपूर प्रयास करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।  बैठक में बताया गया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित 355 सक्रिय गौठानों में अब तक 5 लाख 08 हजार 236 क्विंटल गोबर खरीदी की गई। इसमें से 92 हजार 748 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर 80 प्रतिशत खाद का विक्रय किया गया है। इसके अलावा गौठानों में गौमूत्र खरीदी, मल्टी एक्टिविटी और अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, नगर निगम आयुक्त श्री विनय पोयाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments