खंडवा, ओंकारेश्वर। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने के लिए नर्मदा नदी पर बने पैदल झूला पुल का एक तार गुरुवार सुबह टूटन...
खंडवा, ओंकारेश्वर। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने के लिए नर्मदा नदी पर बने पैदल झूला पुल का एक तार गुरुवार सुबह टूटने से हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, फिलहाल जिला प्रशासन ने नए पुल से श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी है। एनएसडीसी और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुल की जांच की जा रही है। ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए नया झूला पुल 18 साल पूर्व बनाया गया था। कुछ समय पहले गुजरात के मोरवी में झूला पुल गिरने पर ओंकारेश्वर के झूला पुल की भी जांच की गई थी। तब इसे यह पूरी तरह सुरक्षित बताया गया था। अधिकारियों की लापरवाही के चलते और लगातार ध्यान ना रखने के कारण झूला पुल का एक तार टूट कर जमीन पर आ गिरा है। जानकारों का कहना है कि एक तार टूटने से पुल की गिरने जैसी कोई संभावना नहीं है, तथापि तार का टूट कर गिरना जिम्मेदारों की लापरवाही को तो प्रदर्शित करता ही है।
No comments