भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानेलवा हमला कर दि...
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानेलवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार लिया है। मृतक का नाम धरम सोना (24) निवासी रुआबांधा बस्ती बताया गया। वहीं आरोपित युवक के नाम बाली जाली, सुमित जाली तथा शंकर बताया गया है। तीनों आरोपित भी रुआबांधा बस्ती के रहने वाले हैं।दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंथी चौक की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक धरम सोना कोलकाता रोल भिलाई में काम करता था। मंगलवार देर रात करीब दो बजे वह काम पर गया था। सुबह तकरीबन पांच बजे वह काम से लौट रहा था, तभी पंथी चौक तलपुरी के पास तीनों आरोपितों ने उसे घेर लिया, और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। धरम की मौके पर ही मौत हो गई।
No comments