रायपुर। विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा शासकीय आर. डी. तिवारी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा रायपुर के छात्र-छात्राओं के ...
रायपुर। विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा शासकीय आर. डी. तिवारी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा रायपुर के छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूनिटी मोबिलाइजेशन के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक रोजगार डाॅ. अतुलकर ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए आत्मविश्वास, धैर्य एवं लगन के साथ तैयारी करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं लोक सेवा आयोग, बैंकिग, कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं के परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनको अपना कैरियर, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ मेहनत करने की सलाह दी गई। समस्त उपलब्ध अवसरों की जानकारी सही समय पर छात्रों को उपलब्ध होना आवश्यक है। इसी तरह कस्टमर सक्सेस मैनेजर श्रीमती रजनी पाण्डेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को पावर पाइंट के माध्यम से अभ्यर्थियों को अपने कम्फर्ट जोन से हट कर तैयारी करने अपना लक्ष्य को प्राप्त करने, व्यक्तित्व विकास, आलस्य निंद्रा को छोड़ने एवं निडर रहकर तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के माइंड रिडिंग गेम के माध्यम से तैयारी एवं समझाने का प्रयास किया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती गांधी द्वारा छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश गुप्ता, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री मो. इकबाल, साफ्टवेयर इंजीनियर सुश्री सोनल डोंगरे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती इंदिरा गांधी, जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा श्रीमती निशा शर्मा, विद्यालय के शिक्षकगण एवं पालक प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। कैरियर कार्यशाला में अभनपुर, बंगोली, सांकरा, केन्द्री, मोवा के छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए।
No comments