भाटपारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तरेगा-रोहरा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर...
भाटपारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तरेगा-रोहरा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भाटापारा के ग्रामीण थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, यह घटना भाटापारा के ग्रामीण थाना इलाके की घटना है। यहां तरेगा-रोहरा गांव के पास तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गति से आए वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर, पुलिस मृतकों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।
No comments