रायपुर। अहमदाबाद की वी केयर कंपनी में बनाई गईं नशे में प्रयोग की जाने वाली गोलियां व सिरप छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही हैं। इस तरह की दवाओं क...
रायपुर। अहमदाबाद की वी केयर कंपनी में बनाई गईं नशे में प्रयोग की जाने वाली गोलियां व सिरप छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही हैं। इस तरह की दवाओं के 95 प्रतिशत बाजार पर इस कंपनी का कब्जा है। यह दवाएं ओडिशा, महाराष्ट्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से लाई जा रही हैं। पिछले एक वर्ष में राज्य में 50 लाख से अधिक ऐसी गोलियां व सिरप जब्त किए गए है। वहीं इस काम से जुड़े करीब 200 लोगों की प्रदेशभर में गिरफ्तारी हो चुकी है। औषधि प्रशासन व पुलिस की टीम अहमदाबाद स्थित वी केयर कंपनी पहुंची तो वहां ताला लटका मिला।
No comments