Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

एंकर इशिका शर्मा हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

   जांजगीर-चाम्पा। पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लि...

 

 जांजगीर-चाम्पा। पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी एवं यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। आज सुबह दोनों आरोपित युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। घटनास्थल के बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस, रेलवे फाटक नैला भी पहुंची और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए। हिरासत में लिए गए दो युवकों में से एक युवक रोहन पांडेय है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था और वारदात के बाद तीन मोबाइल, स्कूटी, अंगूठी लेकर फरार हो गया था। दूसरा युवक, रोहन का साथी है। आज दोपहर तीन बजे इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है और एसपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस ली जा सकती है। इशिका प्रकरण: अज्ञात के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज जांच में जुटी थी। पुलिस युवती की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना जारी है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम भी गठित की है। जांजगीर के वार्ड नंबर 18 में पत्रकार गोपाल शर्मा केमकान में उनकी बेटी इशिका शर्मा (23) का संदिग्ध अवस्था में शव 13 फरवरी को मिला था। तीन डाक्टरों की टीम ने पीएम किया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मुंह में कपड़ा रखकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने इस आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 302, 397 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की बात भी पुलिस कह रही है। ज्ञात हो कि रविवार को गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे। घर में इशिका अपने भाई के साथ थी। जानकारी के अनुसार उनके साथ एक और युवक भी था। सोमवार की सुबह जब आर्यन सोकर उठा तो उसका कमरा बाहर से बंद था। उसने आवाज लगाईऔर किसी की मदद से दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलने के बाद जब वह अपनी बहन इशिका के कमरे में गया तो वह बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली। उसने इसकी सूचना अपने पिता को मोबाइल से दी और पुलिस को भी घ्ाटना की सूचना दी गई। जबकि घ्ार से वह युवक गायब था साथ ही स्कूटी और घर से तीन मोबाइल भी गायब है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद अपराध दर्ज किया और मामले की विवेचना जारी है। विस्तृत पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है।

No comments