मुंबई। राखी सावंत अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हर दिन नए खुलासे कर रही हैं। उनके पति आदिल खान दुर्रानी इस वक्त जेल में हैं। राखी अपने लिए...
मुंबई। राखी सावंत अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हर दिन नए खुलासे कर रही हैं। उनके पति आदिल खान दुर्रानी इस वक्त जेल में हैं। राखी अपने लिए न्याय की मांग कर रही हैं। उनका आरोप है कि शादी के बाद भी आदिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब राखी ने अपने मिसकैरेज का दर्द बयां किया है। वह अपनी बात बताते-बताते इमोशनल हो जाती हैं। राखी ने खुलासा किया कि जब वह बिग बॉस मराठी कर रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थीं। कुछ समय बाद उनका मिसकैरेज हो गया था लेकिन आदिल ने उनके साथ कोई हमदर्दी नहीं रखी।
शादी से इनकार के बाद हुआ मिसकैरेज
राखी सावंत ने ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ से बात करते हुए कहा, ‘मेरा ऑपरेशन इतना बड़ा था। बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद मेरा मिसकैरेज हो गया। उन्होंने (आदिल) मुझे मना किया था कि ये सब मत बताना। मेरे डॉक्टर शिंदे ने इनको बोला था कि ऑपरेशन के 3 महीने तक आप कुछ कर नहीं सकते लेकिन 10 दिन में वो रुक नहीं पाए। हमारे बीच वो सब हुआ। उन्होंने (डॉक्टर) मुझे बोला कि अगर अभी मुझे बेबी हो गया ना तो आगे आपको बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी क्योंकि आप सेफ नहीं रहोगे। आपकी जान को खतरा है। अगर आप बिग बॉस मराठी में देखें तो मैंने कहा था कि बिग बॉस मैं प्रेग्नेंट हूं। आपके पास वो फुटेज हो तो वो निकालिए। बिग बॉस से बाहर आई तो जब इन्होंने शादी से इनकार किया तो मेरा ब्लीडिंग स्टार्ट हो गया।‘
न्यायिक हिरासत में आदिल खान
राखी ने वीडियो में जिस ऑपरेशन की बात बताई है उन्होंने इससे पहले भी इसका जिक्र किया था। सितंबर 2022 में उनके यूट्रेस के ऊपर गांठ की सर्जरी हुई थी। उसके बाद वो प्रेग्नेंट हुई थीं। इस महीने की शुरुआत में राखी ने आदिल पर केस किया। उन्होंने आदिल पर मारपीट का आरोप भी लगाया। राखी के केस करने के बाद 7 फरवरी को पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया। कोर्ट ने उन्हें 20 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
No comments