पेशावर। पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान पैसे के लिए आईएमएफ की हर शर्त मानने को मंजूर हो गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि...
पेशावर। पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान पैसे के लिए आईएमएफ की हर शर्त मानने को मंजूर हो गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि हालांकि आईएमएफ की शर्तें कल्पना से परे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। गौरतलब है कि आईएमएफ डेलीगेशन मंगलवार को ही पाकिस्तान पहुंच चुका है। आईएमएफ ने पिछले कई महीनों से पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद रोक रखी है। अब यह डेलीगेशन उसकी आखिरी उम्मीद है। माना जा रहा है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार को टैक्स में बढ़ोत्तरी और सब्सिडी में कमी लाने का सुझाव दिया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार अक्टूबर में होने वाले चुनाव को देखते हुए इन्हें अमल में लाने से कतरा रही है।
No comments