Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

राजस्व न्यायालयों में प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन करें सुनवाई

  समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दिए निर्देश जगदलपुर। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर ...

 

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दिए निर्देश
जगदलपुर। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर जोर देते हुए प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन राजस्व न्यायालयों में सुनवाई करने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही बड़े संस्थानों से प्राथमिकता के साथ वसूली करने के निर्देश भी दिए। जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अनुविभाग स्तर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने टेण्डर व्यवस्था पर चर्चा की और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी श्री डी पी साहू, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत वार आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्वेक्षण के संबध में चर्चा करते हुए केंद्रों में कमियों वजन मशीन, शुद्ध पेयजल, ओवर हेड व रनिंग वाटर की सुविधाएं आदि के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्रों की समस्याओं की जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर, कार्यकर्ताओं, जनपद के सचिव को देने के निर्देश दिए। केंद्रों में रेडी-टू-इट वितरण का निरीक्षण अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार और सीडीपीओ द्वारा करने के साथ ही पात्रता आधार पर इसका वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आँगनबाड़ी केंद्रों का विकास कार्य जल्द पूर्ण करने को भी कहा।  कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निक्षय मित्र बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही स्कूली  बच्चों का स्वास्थ्य जाँच करवाने कहा। हाट बाजार क्लीनिक में जगदलपुर, बकावंड में अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये, कलेक्टर ने सीएमएचओ को प्रतिदिन एक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के निर्देश भी दिए।  बैठक में गोधन न्याय योजना के तहत आवर्ती चराई में वर्मी बेड को बढ़ाने पर जोर दिया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गोठनों का सतत निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं में कमी को तत्काल दूर करवाने के निर्देश दिए। मिलेट्स मिशन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के  निर्देश दिए साथ ही वन-धन केंद्रों में लक्ष्य के आधार पर खरीदी करवाने पर जोर दिया। नगर निगम के मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वंतरी मेडिकल योजना, मितान योजना, भवन अनुज्ञा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, नियमितिकरण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में प्रगति लाने पर जोर दिए। नरवा विकास के कार्यों का ऑन लाइन एंट्री करवाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि रीपा के प्रोड्क्ट को विक्रय के लिए प्रचार प्रसार करवाएं। शुद्ध तेल, चिरौंजी, दोना-पत्तल विक्रय बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही  नए मार्केटिंग प्लान तहत कार्य करने की आवश्यकता बताई। गोबर से विद्युत उत्पादन कार्य की भी उन्होंने समीक्षा की।

No comments