रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। प्रश्नपत्रों की छपाई पूरी होने के बाद समन्...
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। प्रश्नपत्रों की छपाई पूरी होने के बाद समन्वय केंद्रों के अधिकारियों को बुलाकर प्रश्नपत्र वितरण का काम भी शुरू हो गया है।समन्वय केंद्र के अधिकारी विषयवार अपनी संख्या के हिसाब से प्रश्नपत्र ले रहे है।सभी विषयों के प्रश्नपत्र मिलने के बाद 21 फरवरी से समन्वय केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचने लगेंगे। माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी से परीक्षा केंद्राध्यक्ष को प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हो जाएगा।केंद्राध्यक्ष अपने समन्वय केंद्र से प्रश्नपत्र प्राप्त कर उन्हें संबंधित थाने में जमा करेंगे। परीक्षा के दिन ही थाने से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों में आएंगे।बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अभी प्रवेशपत्र नहीं मिले है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह छात्रों को विद्यालयों से प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे।
No comments