अंबिकापुर। अंबिकापुर-कल्याणपुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम केरता के शक्कर कारखाना के नजदीक सोमवार की रात जंगली हाथी पहुंच गया। ...
अंबिकापुर। अंबिकापुर-कल्याणपुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम केरता के शक्कर कारखाना के नजदीक सोमवार की रात जंगली हाथी पहुंच गया। वन कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रात में शादी समारोह से लौट रहे पांच युवकों के सामने हाथी आ गया। चार युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकलने में सफल हो गए।एक युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया।कुचलने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।घटना के बाद काफी देर तक हाथी आसपास ही विचरण करता रहा।भोर में तीन बजे शव को घटनास्थल से बाहर निकाला गया।घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।जंगली हाथी अभी सिंगरा,धरमपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है।वन विभाग द्वारा जंगली हाथी की निगरानी करने का दावा किया जा रहा है।
No comments