Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

यूपी पुलिस ने विफल की बिहार के व्यापारी की हत्या की साजिश

   सोनभद्र । यूपी पुलिस ने बिहार के सासाराम के बड़े व्यापारी की हत्या की साजिश विफल कर दी है। सोनभद्र में झारखंड के बदमाशों से पुलिस की एनका...

 

 सोनभद्र । यूपी पुलिस ने बिहार के सासाराम के बड़े व्यापारी की हत्या की साजिश विफल कर दी है। सोनभद्र में झारखंड के बदमाशों से पुलिस की एनकाउंटर हो गई। इसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश को गोली भी लगी है। एनकाउंटर सोनभद्र के चोपन इलाके में हुआ। दोनों बदमाश झारखंड के गढ़वा के रहने वाले हैं। गोली से घायल बदमाश को चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व लुटेरे गढ़वा से कार बुक करके सोनभद्र जिले के मालोघाट के आगे कार चालक को चोपन के मंगलेश्वर मार्ग स्थित अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर वाहन समेत फरार हो गये थे। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि लूट की कार से लुटेरे बीती रात बिहार के सासाराम जिले में बड़े व्यवसायी की हत्या और लूट करना चाहते थे। इस बीच मुखबिर की सूचना मिली कि दोनों बदमाश कार कहीं पर छिपा कर बाइक से जा रहे हैं। इस पर दोनों बदमाशों को बग्घानाला के पास घेर लिया गया। मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर बैठा लुटेरा सुशील कुमार (35) ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ चार फायर झोक दिया और एक गोली पुलिस की वाहन पर लग गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाईमें  सुशील के दाहिने पैर मे गोली लगी और वह पस्टिल सहित सड़क पर गिर गया जबकि दूसरा लुटेरा दिलिप पासवान (25) मोटरसाइकिल खड़ा करके भागने लगा दोनों की घेरेबंदी करके दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनो बदमाशों के खिलाफ 25-25  हजार रुपए का इनाम घोषित था।

No comments