कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के ग्राम पावड़ा से होकर बहने वाली बारदा नदी की सात धाराओं के बीच स्थित शिवलिंग क्षेत्रवासियों के बीच अगा...
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के ग्राम पावड़ा से होकर बहने वाली बारदा नदी की सात धाराओं के बीच स्थित शिवलिंग क्षेत्रवासियों के बीच अगाध आस्था का केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला लगता है। पुरातत्वविदों के मुताबिक ग्राम पावड़ा में स्थित शिव मंदिर का रामायण काल से उल्लेख मिलता है। जहां पर हलबा समाज के बलदेव प्रधान ने वर्ष 1981-82 में मंदिर का निर्माण कराया था।
No comments