रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है। विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वह अनुसुइया उइके स्थान लेंगे। व...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है। विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वह अनुसुइया उइके स्थान लेंगे। विश्व भूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध प्रदेश के राज्यपाल हैं। इधर, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच तकरार चल रहा था। कांग्रेस राज्यपाल अनुसुइया उइके पर विधेयक को जबरन रोकने का आरोप लगा रही थी। विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, महामहिम राष्ट्रपति जी ने श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।
No comments