बीजापुर। सीआरपीएफ के डीजी डा सुजाय लाल थाऊसेन ने बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित 196 बटालियन सीआरपीएफ कैंप के गलगम फ...
बीजापुर। सीआरपीएफ के डीजी डा सुजाय लाल थाऊसेन ने बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित 196 बटालियन सीआरपीएफ कैंप के गलगम फारवर्ड आपरेटिंग बेस का दौरा किया एवं परिचालनिक गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों से मिलकर बातचीत की एवं मातृभूमि की सेवा में उनके धैर्य एवं साहस की सराहना की। सभी जवानों का मनोबल ऊंचा करने के लिए अपने संबोधन से हौसला अफजाई किया तथा जवानों से हालचाल जाना। स दौरान उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित राज्यों झारखंड बिहार एवं पश्चिम बंगाल के अति नक्सलग्रस्त क्षेत्रों को अपने अथक प्रयास एवं मेहनत से नक्सल मुक्त करवाया है। इसी प्रकार अब छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नक्सल मुक्त करने की दिशा में अग्रसर होंगे। बस्तर का यह क्षेत्र भी जल्द नक्सल मुक्त होगा। वर्तमान में कई नक्सली एवं नक्सलियों के बड़े-बड़े लीडर भी आत्मसमर्पण कर रहे हैं, अथवा पुलिस एवं सीआरपीएफ के ऑपरेशन के दौरान मारे जा रहे हैं। इस कार्य के लिए पुलिस, सीआरपीएफ एवं जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय एवं भूमिका अत्यंत ही सराहनीय है। डीजी सीआरपीएफ के इस दौरे के दौरान वितुल कुमार एडीजीपी सीआरपीएफ, साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ छत्तीसगढ़, पी. सुंदर राज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, राजीव सिंह आईपीएस, (परिचालन) सीआरपीएफ निदेशालय, समीर इल्मे ज्वाइन्ट डारेक्टर आईबी, कमल लोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा, सुबोध कुमार मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, सीआरपीएफ बीजापुर, राजेंद्र कटारा कलेक्टर बीजापुर , आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक बीजापुर, विनोद कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 196 बटालियन श्री कुलदीप सिंह कमान अधिकारी 196 बटालियन, जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।
No comments