बिलासपुर। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा की चमकदार तस्वीर तखतपुर ब्लाक के ग्राम राजपुर में दिखाई दे रही है। किसान लालाराम ...
बिलासपुर। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा की चमकदार तस्वीर तखतपुर ब्लाक के ग्राम राजपुर में दिखाई दे रही है। किसान लालाराम के पास एक एकड़ जमीन है। वह बंजर है। फसल नहीं हो पाती। मनरेगा के जरिए उन्होंने डबरी बनाई। डबरी बनते ही समृद्धि के द्वार भी खुल गए। हरी सब्जियों के अलावा अब उद्यानिकी कर रहे हैं। फसल परिवर्तन की चमकदार तस्वीर भी उनकी बाड़ी में नजर आने लगी है। नकद फसल की ओर भी लालाराम की नजरें लगी हुई हैं। जनपद पंचायत तखतपुर की ग्राम पंचायत राजपुर के किसान लाला राम उन्हीं हितग्राहियों में से हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है। लालाराम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पास लगभग एक एकड़ जमीन थी। अब वहां डबरी बन जाने से उनकी सिंचाई के लिए पानी की चिंता दूर हो गई है। डबरी में पानी की उपलब्धता के चलते लालाराम सब्जी की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है।
No comments