भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि सनातन बोर्ड बनाए जाने का समर्थन किया है। मीडिया से बातचीत में ...
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि सनातन बोर्ड बनाए जाने का समर्थन किया है। मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी होना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मंदिरों को हिंदुओं के बच्चों की शिक्षा, उनकी दवा और नये मंदिर के निर्माण को देखना चाहिए। अगर इसके लिए सनातन बोर्ड की जरूरत है तो उसका निर्माण जरूर होना चाहिए। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कई अन्य देशों में जहां हिंदुओं के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं मैं चाहती हूं कि वहां की सरकारें इसपर ऐक्शन लें। भारत में माफिया आ रहे हैं और वो हिंदुओं के देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। साध्वी प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के भोपाल में बातचीत के दौरान कहा कि हिंदू नियम-कानून के मुताबिक चलता है। धर्म की बात करता है और धर्म में ही जीता है। वो कही किसी का विरोध नहीं करता है। जो वक्फ बोर्ड है वो कोई भी, कही भी किसी की जमीन ले लेता है और कहता है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। जबकि कानूनी अगर निकाला जाए तो ऐसा नहीं है कि ये उनकी जमीन है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भारत में ही हिंदू बड़ा प्रताड़ित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के बाद सभी के साथ न्याय होने लगा। लेकिन अभी भी अन्य पंत हैं जैसे वक्फ बोर्ड है। वो किसी भी जमीन ले लेता है और कहता है कि वक्फ बोर्ड की है। जबकि कानूनी तौर पर देखा जाएगा तो पता चलेगा कि ये उसकी जमीन नहीं है। भारत में इस तरह से जो माफिया पनप रहे हैं वो हिंदू मंदिर औऱ हिंदू देवता का अपमान करने में कही पीछे नहीं हटते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदू किसी का विरोध नहीं करता है। एक विडंबना है कि हमारे हिंदू देवी-देवता के मंदिर ट्रस्ट बन गए हैं तो वो सरकार के हाथ में चले जाते हैं। इससे मुक्त होना चाहिए और हिंदू का धन यानी श्रद्धा का दान जो मठ और मंदिरों में जाता है वो हिंदुओं के विकास, हिंदुओं के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके रोग निदान और मंदिर निर्माण में खर्च होना चाहिए। इसके लिए अगर सनातन बोर्ड की आवश्यकता पड़ी तो बननी ही चाहिए।
No comments