लखनऊ । यूपी में बिजली कनेक्शन लेना अब आसान हो गया। राज्य सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसी ही एक झटपट बिजली कन...
लखनऊ । यूपी में बिजली कनेक्शन लेना अब आसान हो गया। राज्य सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसी ही एक झटपट बिजली कनेक्शन योजना है जिसके तहत 10 रुपये शुल्क देकर कनेक्शन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की खास बात ये है कि बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग या जेई के यहां चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए यूपी विद्युत विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके इसके पोर्टल पर अन्य सुविधाएं भी दी हुई हैं जैसे बिजली बिल में हुई गड़बड़ी भी ठीक कराई जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक झटपठ योजना का लाभ 23 लाख से अधिक परिवारों को मिल चुका है। बता दें कि बीपीएल कार्ड धारकों को झटपट बिजली योजना के लिए 10 रुपये और एपीएल परिवारों को 100 रुपये देना होता है। हालांकि बीपीएल परिवारों को एक किलोवाट तक के कनेक्शन में छूट दी जाती है।
No comments