रायपुर। राजधानी के विधानसभा रिंग रोड 3 में अचानक से डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। हालांकि बड़ा नुकसान नहीं हो सका और आग पर काबू पा लिया ...
रायपुर। राजधानी के विधानसभा रिंग रोड 3 में अचानक से डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। हालांकि बड़ा नुकसान नहीं हो सका और आग पर काबू पा लिया गया है। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। मंदिर हसौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आचनक इंजन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। सामने का हिस्सा जैसे जलना शुरू हुआ तत्काल इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुची। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। टैंकर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था, ब्लास्ट होने की संभावना थी। बता दें कि जिस जगह घटना हुई है, उसके कुछ दूरी पर ही पेट्रोल पंप था। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस द्वारा तत्काल वहां से 500 मीटर एरिया तक खाली करवाया गया। आग बुझाने के लिए फोम का उपयोग किया गया।
No comments