रायपुर। आरक्षण विवाद के बीच अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ से हटाकर अब उन्हें मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ...
रायपुर। आरक्षण विवाद के बीच अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ से हटाकर अब उन्हें मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर को लेकर अनुसुईया उइके के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा है। सीएम बघेल ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है, हमारी वर्तमान राज्यपाल अनुसुईया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी। उनको शुभकामनाएं। व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं। मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया। मुख्यमंत्री ने विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, महामहिम राष्ट्रपति ने विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।
No comments