Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पुलिस ने दी सफाई गुढ़ियारी गंडासा कांड में, कानून का खौफ क्यों नहीं उठ रहे सवाल

   रायपुर। पुलिस ने 18 फरवरी रात 8 बजकर 12 मिनट 42 सेकेंड पर रायपुर के गुढ़ियारी में हुई भयावह घटना का CCTV फुटेज जारी किया है। पुलिस का दाव...

 

 रायपुर। पुलिस ने 18 फरवरी रात 8 बजकर 12 मिनट 42 सेकेंड पर रायपुर के गुढ़ियारी में हुई भयावह घटना का CCTV फुटेज जारी किया है। पुलिस का दावा है कि उनकी टीम घटना के छठवें मिनट में वहां पहुंच गई थी और आरोपी ओमकार को गिरफ्तार कर लिया था। पर यहां सवाल यह है कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है। कैसे एक बेखौफ दरिंदा बीच बाजार बच्ची पर गंडासे से वार करता है और उसे करीब 200 मीटर तक सरेराह घसीटता है। दो दिन पहले ओमकार तिवारी नाम के 46 वर्षीय शख्स ने 16 साल की बच्ची को घर से निकालकर उस पर बीच बाजार गंडासे से 16 वार किए। इतना ही नहीं उसे बाल से पकड़कर लहुलुहान हालत में सड़क पर घसीटता रहा। उस बच्ची का कसूर बस इतना था कि उसने ओमकार के साथ रहने से मना किया था। पहाड़ी चौक जहां यह घटना हुई वहां से थाने की दूरी भी ज्यादा नहीं है। पुलिस के मुताबिक उनका गश्ती दल 8 बजकर 10 मिनट पर घटनास्थल से गुजरा था, तब सब सामान्य था। बस उनके निकलने के 2 मिनट बाद ही यह घटना हो गई। ये ठीक है कि अपराध कब, कहां होगा इस पर पुलिस पर कंट्रोल नहीं है, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ रहे यह तो सीधे उसी की जिम्मेदारी है। गुढ़ियारी शहर का प्रमुख व्यापारिक इलाका है। यहां पूरे समय सड़कों पर चहल पहल होती है। ऐसे में बीच सड़क यह वहशीपन बताता है कि उस क्षेत्र के अपराधियों में यह डर नहीं है कि पकड़े जाएंगे और पकड़े भी गए तो हमारे साथ कुछ बहुत बुरा होगा। भीड़ चलती रही पीछे जो CCTV फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि जब ओमकार, बच्ची को घसीट रहा है तो उसके पीछे 25-30 लोग चल रहे हैं, लेकिन उसे रोकने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है। सड़क किनारे जब वह बच्ची पर वार कर रहा है तो वहां ऑटो चालक, दुकानदार और कुछ लोग हैं, लेकिन सब सहमे हुए हैं। आखिरी तक, जब तक कि ओमकार ने बच्ची को सड़क पर फेंक नहीं दिया उसे किसी ने नहीं रोका। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम पहुंची और 6-7 मिनट में ही घटनास्थल के पास से ही ओमकार को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इन 7-8 मिनटों में ही एक बच्ची मौत की कगार पर पहुंच चुकी थी।

No comments