नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रे...
नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 263 रन पर समेटने के बाद भारत ने शनिवार को दूसरे दिन भी कड़ी टक्कर दी। भारत ने पहली पारी में 83.3 ओवर में 262 रन जुटाए, जिससे मेहमान टीम को महज एक रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने पांच, मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को एक झटका दे दिया है। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 61/1 था। ट्रैविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। उस्मान ख्वाजा 9 रन बनाने के बाद छठे ओवर में रविंद्र जडेजा का शिकार बने।
No comments