Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अधिवेशन से डर गई है भाजपा - सीएम बघेल

   रायपुर। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद छत्‍तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार...

 

 रायपुर। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद छत्‍तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा, एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है। पवन खेड़ा को प्लेन से उतारना दिखाता है कि बीजेपी कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा, यह इतना बड़ा अपराध नहीं है (पीएम के पिता पर टिप्पणी करना) कि उन्हें प्‍लेन से हटा दिया गया। बीजेपी सोनिया-राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में बहुत कुछ कहती रही है, लेकिन हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ संकेत मिलता है कि वे कांग्रेस नेताओं को रोकना चाहते हैं। दरअसल, छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा सहित पार्टी के दिग्‍गज नेता दिल्‍ली से रायपुर के रवाना हो रहे थे। इसी दौरान असम पुलिस ने पीएम के पिता पर टिप्‍पणी मामले में पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पवन खेड़ा को असम पुलिस ने रोका है। असम में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बीते सप्ताह पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी।

No comments